• मिजोरम के राज्यपाल डॉ जनरल वीके सिंह ने आज बापोड़ा वासियों को दी पार्क की सौगात
  • गांव बापोड़ा में एक ऐसी महान विभूति पैदा हुई है जिसने पहले जनरल रहते हुए देश की रक्षा की : सांसद धर्मवीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। मिजोरम के राज्यपाल डॉ जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। भारत को विकसित करने का सपना 2047 से पहले ही पूरा हो जाएगा। इसके लिए हम सब को एक साथ मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक गांव व शहर के विकास की और अग्रसर है। राज्यपाल ने कहा कि मेरा आज भी मेरे गांव के साथ एक अटूट रिश्ता है। उन्होंने सभी व्यक्तियों से भेंट की और उनका धन्यवाद भी किया।

पैतृक गांव में बने सावित्री देवी पार्क का उद्घाटन और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

मिजोरम के राज्यपाल डॉ जनरल वीके सिंह ने आज बापोड़ा वासियों को सौगात दी। इस दौरान राज्यपाल जनरल वीके सिंह दिल्ली से भिवानी( बापोड़ा) गांव में आए। जहां ग्रामिणो ने राज्यपाल जनरल डां वीके सिंह का गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। श्री वीके सिंह आज अपने पैतृक गांव में बने सावित्री देवी पार्क का उद्घाटन और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके अलावा उन्होंने पार्क का भी निरीक्षण किया।
राज्यपाल जनरल डां वीके सिंह ने आज बापोड़ा निवासी एनआरआई मामराज सिंह के द्वारा अपनी मां की याद में बनवाए गए पार्क का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को समर्पित किया।

उन्होंने कहा अब पार्क की देखभाल और साफ सफाई करना आप सभी का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व बनता है कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा, देखभाल पर अवश्य ध्यान देना चाहिए वहीं बच्चे हमारे विकसित भारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे।

उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण पर कहा है कि हमने आज यहां एक ऐसे देशभक्त की प्रतिमा लगाई है जिसमें त्याग, एवं देशभक्ति की भावना भरी हुई थी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमारे सनातन धर्म को जीवित रखने का कार्य किया था। ये प्रतिमा हम सब को एकजुट होने की प्रेरणा देती है।

मेरा भी बापोड़ा गांव से पुराना नाता : सांसद धर्मवीर सिंह

सांसद धर्मवीर सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि मेरा भी बापोड़ा गांव से पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि गांव बापोड़ा में एक ऐसी महान विभूति पैदा हुई है जिसने पहले जनरल रहते हुए देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश के किसान मजदूर व सैनिक खुशहाल है।

उन्होंने कहा कि किसान अन्न पैदा करके देश का पेट भरता है और सैनिक सीमाओं पर खड़ा होकर देश की रक्षा करता है। उन्होंने आगे कहा कि हर नागरिक को यह प्रण लेना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखें।

इस दौरान विधायक योगेन्द्र राणा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गोड़, राजपूत महासभा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ मुनिष नागपाल, एसडीएम महेश कुमार, सहित विभिन्न ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श ब्राह्मण सभा भिवानी के बैनर तले जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित