- दुनिया में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए पांच अक्टूबर को अवश्य करें मतदान : महावीर कौशिक
(Bhiwani News) भिवानी। पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने के लिए भिवानी जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के तहत शुक्रवार को भिवानी के हुडा पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
लगभग 50 स्कूल बसें एवं डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहन को भी रवाना किया
इस दौरान मतदाता जागरूकता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसे भिवानी के जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त महाबीर कौशिक ने रवाना किया। इस दौरान लगभग 50 स्कूल बसें एवं डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहन को भी रवाना किया। इस मौके पर भिवानी के जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक बूथ बनाया गया है, जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी।
विधानसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप की तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी स्टैंड रखे गए हैं और अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। विधानसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप की तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन स्वीप गतिविधियों के साथ स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को साथ जोड़ा जा रहा है। इन युवाओं द्वारा अपने-अपने कॉलेजों और स्कूलों के मंच पर नुक्कड़-नाटक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर मतदाताओं को पांच अक्टूबर के दिन वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व चुनाव आयोग भिवानी की जिला ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि मतदान वाले दिन मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने में सहयोग करेंगे तभी भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य सफल होगा। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान रामअवतार शर्मा ने कहा कि नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए यह सराहनीय कदम है। इससे प्रत्येक नागरिक मतदान के महत्व से रूबरू होगा तथा मतदान करने के लिए प्रेरित होगा।
ये भी पढ़ें : Ambala News : विद्यार्थियों ने बनाया ऑर्गेनिक गार्डन, स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम