(Bhiwani News) भिवानी। आगामी 26 जनवरी को लेकर स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर शनिवार को स्थानीय जाट धर्मशाला के सामने स्थितचंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने की तथा गु्रप के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में किए जाने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एबीवीपी भातर यादव भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह पर लाईव म्यूजिक पर होगी रागिनी कार्यक्रम का आयोजन : सागर सज्जन सिंह
चंद्रखेर आजाद ओपन गु्रप के गु्रप लीडर सागर सज्जन सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में गु्रप द्वारा स्काऊट की परेड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नशा मुक्त हरियाणा के तहत झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें परेड़ का निरीक्षण वे स्वयं करेंगे।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत होने वाली रागिनी टीम का नेतृत्व कलाकार संजय व नृत्य टीम का नेतृत्व कलाकार हिमांशु करेंगे। उन्होंने बताया कि नृत्य में 20 बच्चों की टीम रहेंगी, जिनके प्रशिक्षक मनोज कालरा रहेंगे। उन्होंने बताया कि रागिनी कार्यक्रम का आयोजन लाईव म्यूजिक पर होगा, जिसमें ढ़ोलक, नगाड़ा, हारमोनियम, झांझर व मटका का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा नशा मुक्ति हरियाणा के तहत विशेष झांकियों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी, जिसमें गु्रप के सदस्यों द्वारा नशा के दुष्प्रभावों से सभी को अवगत करवाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम साबित होंगे प्रेरणादायी : संतोष नागर
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश के लोकतंत्र और उसकी विविधता का उत्सव है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशा मुक्त अभियान के आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायी साबित होता है।
यह भी पढ़ें: 58499 रुपये में खरीदें iPhone 15 कीमत में बड़ी गिरावट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : महाविद्यालय छछरौली में हुआ’संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन