- ईवीएम की मतगणना के लिए होगी विधानसभा क्षेत्र वाईज 14-14 टेबल
(Bhiwani News) भिवानी। जिला के अंतर्गत आने वाली चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कराने की तैयारी जिला प्रशासन में कर ली है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि 54-लोहारू, 57-भिवानी, 58-तोशाम तथा 59-बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी परिसर में बनाए गए अलग-अलग मतगणना केंद्रों में होगी।
मतगणना करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाई गई
मतगणना की तैयारी को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में मतगणना स्टाफ का रेंडमाइजेशन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम की मतगणना करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। इसी प्रकार से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट पेपर की गिनती करने के लिए दो-दो टेबल लगाई गई हैं। इसी प्रकार से इलेकट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना के लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच टेबल लगाई जाएगी। ईवीएम की मतगणना के लिए टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा।
ईटीपीबीएस मतों की गणना के लिए एक टेबल पर सुपरवाइजर तथा सहायक सुपरवाइजर रहेगा
पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए एक टेबल पर एक सुपरवाइजर, दो सहायक सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। इसी प्रकार से ईटीपीबीएस मतों की गणना के लिए एक टेबल पर सुपरवाइजर तथा सहायक सुपरवाइजर रहेगा। आठ अक्टूबर को सबसे पहले प्रात: 8 बजे ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त मतों की स्कैनिंग का कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके उपरांत ईवीएम की मतगणना आरंभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी महावीर कौशिक और भिवानी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना आब्जर्वर रणजीत कुमार सिंह (आईएएस), तोशाम विधानसभा के मतगणना आब्जर्वर सुजल जयंती भाई मायत्रा (आईएएस), लोहारू विधानसभा क्षेत्र के मतगणना आब्जर्वर कीर्तिमान सिंह राठौर (एससीएस) व बवानीखेङ़ा विधान सभा क्षेत्र के मतगणना आब्जर्वर रविश राठौर (एससीएस) ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वृक्षों के बगैर अधूरी है मानव जीवन की कल्पना : पूर्व प्राचार्या डॉ. मुक्ता मदान