- फसल गिरदावरी पर आधारित आंकड़े किसान हितैषी नीति निर्धारण में मददगार: महाबीर कौशिक
- बहल अनाज मंडी का भी किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
(Bhiwani News) लोहारू। उपायुक्त महाबीर कौशिक ने शुक्रवार को लोहारू उपमंडल के गांव पातवान व बहल के खेतों में जाकर रबी फसल की राजस्व विभाग द्वारा की गई ई गिरदावरी की जांच पड़ताल की। उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया।
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए उपायुक्त और एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा गिरदावरी की जांच पड़ताल खेतों में जाकर की जा रही है। डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसल के साथ मिलान किया और नक्शे को भी बारीकी से जांचा।
गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकड़ों के आधार पर किसान हितैषी नीति
उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि गिरदावरी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए यह कार्य शत-प्रतिशत ठीक होना चाहिए। सरकार द्वारा गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकड़ों के आधार पर किसान हितैषी नीति बनती है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक फसल चक्र यानि रबी और खरीफ की फसल की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाती है। डीसी ने किसानों से भी बात की तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के नियमानुसार निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि फसल गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकड़ों के आधार पर फसल की खरीद, परिवहन, भंडारण सहित अन्य किसान हितैषी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फसली रिकार्ड सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन, बीज, खाद आदि की व्यवस्था करने में भी सरकार को आसानी होती है।
अनाज मंडी में बिजली, पानी, शौचालय आदि की सही व्यवस्था होनी चाहिए
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बहल की अनाज मंडी का दौरा कर सरसों की सरकारी खरीद प्रक्रिया का जायजा भी लिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए कि किसान को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। अनाज मंडी में बिजली, पानी, शौचालय आदि की सही व्यवस्था होनी चाहिए। उठान प्रक्रिया भी दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सरसों की सरकारी खरीद बिल्कुल पारदर्शी ढंग से होनी चाहिए।
किसी प्रकार की कोई अनियमिता नहीं होनी चाहिए। यदि खरीद प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है या कोई दिक्कत आती है तो उनके संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ सुथरा करके लाए और सुखाकर लाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी व किसान तथा आढ़ती मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के स्टाफ द्वारा चलाया गया नामांकन अभियान