(Bhiwani News) भिवानी। बावड़ी गेट ठप सीवरेज व्यवस्था का नगर परिषद व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग समस्या का मिलकर स्थायी समाधान निकाले, यहां आसपास के नागरिक ठप सीवरेज व्यवस्था व दूषित पेयजल से दुखी व परेशान हो चुके है। इस क्षेत्र का सोमवार को दौरा करते हुए।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत करके बताया कि इस समस्या का स्थायी समाधान गंदा पानी व बरसाती पानी निकालने के नाला बनाकर मैन रोड़ के नाले के साथ जोड़ा जाए तथा इसका पानी सीवरेज में जाने से रोका जाए, क्योंकि सीवरेज में कचरा फस जाता है और वह बंद हो जाती है।

मैन रोड़ नाले की सफाई की नियमित व्यवस्था हो

इसी वजह से यह ओवरफ्लो की समस्या आ रही है। मैन रोड़ नाले की सफाई की नियमित व्यवस्था हो, चन्द्रगिरी स्कूल रोड़ बनने से पहले कई वर्षों से बनी 12 फुट नीचे सीवर लाइन की सफाई करवाई जाए तथा भारत नगर की तरफ भी मैन रोड़ के साथ एक बड़े पाइप डालकर पानी निकासी का नाला निर्माण करवाया जाए।

ताकि इस क्षेत्र की परेशानियां शीघ्र दूर हो सके। माकपा प्रतिनिधिमंडल के साथ पार्टी नेता रामफल देशवाल प्रताप सिंह, स्थानीय निवासी अनिल डाबला, राजू, राहुल, माईलाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन अपने घर से स्कूल में एक रोटी गौमाता के नाम की लेकर आएंगे