(Bhiwani News) लोहारू। पूर्व जिला प्रमुख व समाजसेवी राजबीर फरटिया ने बुधवार को हलके के गांव ढाणी धीरजा सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा चुनाव की तारीख को टालने की मांग यह दर्शाती है कि बीजेपी ने चुनावों से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। उनके गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
राजबीर फरटिया ने संबोधन करते हुए कहा कि जिस तरह बीजेपी चुनाव की तारीखों को टालने की मांग कर रही है उससे स्पष्ट है कि वह मतदान से पहले ही हार मान चुकी है। अगर बीजेपी को छुट्टियों को लेकर कोई चिंता थी तो उसे वोटिंग पोस्टपोन की बजाय वोटिंग प्रीपोन करने की अर्जी चुनाव आयोग के सामने लगानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस के हाथ को थामने वाली है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से 2 कमरे बनवा कर दिए जाएंगे और किसान को एमएसपी गारंटी, रसोई गैस 500 रुपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि इन दस वर्षों में प्रदेश का विकास बेपटरी हो चुका है कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश को विकास से एक बार फिर से जोड़ने का काम किया जाएगा। युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास किया जाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सर्जन किए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ विधाधर पिलानिया, राजेंद्र सिंह, सतपाल कस्वां सचिव, अजय सिवाय सहसचिव, राजबीर सहारण, रोहताश कोठारी, राजपाल सांगवान, राजकुमार पुनिया सहित ग्रामीण मौजूद रहे।