Bhiwani News : अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से की तात्कालिक मांग व मुद्दों पर बातचीत

0
208
The delegation of the teachers' union made immediate demands to the education board chairman
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्य।

(Bhiwani News ) भिवानी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव के साथ तात्कालिक मांग मुद्दों पर बातचीत की एवं मांग पत्र सौंपा। अध्यापक संघ राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा एवं महासचिव प्रभु सिंह ने बताया कि बोर्ड प्रशासन के समक्ष परीक्षा केंद्रो पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, पर्यवेक्षकों व अधीक्षकों पर सैक्शन-7 के तहत कार्रवाई में ढील देने, कक्षा 9 से 12 का नवीनतम सिलेबस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने, सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्व की तरह ऑफलाइन मोड से करवाने, गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर अंकुश लगवाने, नए बनाए गए विद्यालयों के विद्यार्थियों को अप्रूव करने संबंधी लिंक जारी करने, बोर्ड की एकेडमिक शाखा में संगठन को उचित प्रतिनिधित्व देने, शिक्षा बोर्ड की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर एवं पारदर्शी बनाने, सेट परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं एससीईआरटी के सिलेबस में विभिन्नताओं को ठीक करने, सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं में विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित करने, परीक्षा फॉर्म इनरोलमेंट फॉर्म व अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए उचित समय देने तथा विद्यालयों को इस कार्य के लिए अलग से वित्तीय सहायता देने, परीक्षा ड्यूटी दौरान वरिष्ठता का ध्यान रखने एवं रोटेशन प्रणाली को अपनाने, बोर्ड की एकेडमिक कमेटी पाठ्यक्रम कमेटी यूएमसी कमेटी में अध्यापकों को शामिल करने जैसे अनेक तात्कालिक मांग मुद्दे बोर्ड चेयरमैन एवं बोर्ड प्रशासन के समक्ष रखे गए। विस्तृत एवं सकारात्मक बैठक दौरान अनेक मुद्दों पर सहमति बनी वह कुछ मुद्दों पर बोर्ड प्रशासन ने आश्वासन दिया, एवं उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।