Bhiwani News : आरक्षण में वर्गीकरण का फैसलों वंचितों के लिए संजीवनी बूटी के समान : मुकेश गौड

0
68
The decisions of classification in reservation are like a Sanjeevani herb for the deprived
 आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू करने की खुशी में भाजपा जिला अध्यक्ष को लड्डू खिलाते वाल्मीकि समाज के लोग।
  • आरक्षण में वर्गीकरण होने पर वाल्मीकि समाज ने भाजपा जिला अध्यक्ष को लड्डू खिलाकर जताया आभार

(Bhiwani News) भिवानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अपना वायदा पूरा करते हुए पहली कलम से सुप्रीम कोर्ट का अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू करने पर भिवानी के डीएससी समाज में खुशी में है तथा मंगलवार को वाल्मीकि समाज ने भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड को लड्डू खिलाकर मुख्यमंत्री के इस फैसले की सराहना करते हुए भाजपा का धन्यवाद किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले से लाखों वंचितों को ना केवल उनका हक मिलेगा, बल्कि आने वाले समय में वंचितों के सामाजिक जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। यह उनके लिए संजीवनी बूटी के समान है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हर वर्ग के उत्थान की सोच के साथ कार्य कर रहे है, जिसके चलते भाजपा को जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है।

इस मौके पर भाजपा जिला आईटी प्रमुख शिवराज बागड़ी ने कहा कि डीएससी समाज ने भाजपा के पक्ष में एक तरफा वोटिंग की थी तथा उन्हे उनके हक दिलवाए जाने की उम्मीद भी लगाई थी, जिसके लिए वे पिछले लंबे अरसे से तरस रहे थे। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनभावनाओं का सम्मान रखते हुए डीएससी समाज को आरक्षण में वर्गीकरण का तोहफा देकर उनका जीवन स्तर सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से डीएससी समाज में खुशी है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक