Bhiwani news : संगठन का निर्णय सर्वोच्च, उस निर्णय की पालना करना ही उनका कर्तव्य : संदीप जोशी

0
217
The decision of the organization is supreme, it is their duty to follow that decision : संदीप जोशी

(Bhiwani news) भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी एक प्रबल एवं योग्य उम्मीदवार थे, जो पिछले करीब 30 वर्षो से निरंतर भाजपा के माध्यम से आमजन की सेवा में जुटे हुए है। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए संदीप जोशी को आमजन के साथ-साथ पार्टी सदस्यों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का भरपूर समर्थन मिला। इस पर बोलते हुए पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने कहा कि भिवानी की जनता ने उन्हे जो प्रेम एवं सम्मान दिया है, उसके लिए वे यहां की जनता का आभार जताते है तथा विश्वास दिलाते है कि भविष्य में कभी भी यहां की जनता को उनकी जरूरत पड़ेगी तो हमेशा तैयार रहेेंगे। संदीप जोशी ने कहा कि भाजपा का निर्णय सर्वोच्च है तथा उनका उद्देश्य सिर्फ भाजपा के निर्णय व आदेशों की पालना करते हुए भिवानी सहित प्रदेश भर में कमल खिलाते हुए भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी अपने-अपने नीजि मसले भूलकर सिर्फ और सिर्फ भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की तरफ ध्यान दे, ताकि हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनाकर यहां के लोगों को मिलने जनकल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से जारी रखी जा सकें।