• 6 माह पूर्व ही किया गया था निर्माण, सडक़ से निकल रहे कंकर व रोड़े, बन रहे गड्डे

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू-सतनाली मुख्य सडक़ मार्ग का निर्माण महेंद्रगढ़ जिलें की सीमा तक अभी हाल ही में एक वर्ष पूर्व करवाया गया था। इस निर्माण के दौरान संबंधित विभाग व ठेकेदार द्वारा गांव सोहासडा में नहर के पुल के पास करीब 200 मीटर का टुकड़ा अधर में छोड़ दिया गया था जो विधनसभा चुनाव के ऐन वक्त पर पूरा करवाया गया।

सोहासड़ा में नहर के पुल के पास बनाया गया 200 मीटर सडक़ के टुकड़े के निमाण में खानापूर्ति की गठ्र जिस कारण यह टुकड़ा मात्र 6 महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गया है तथा यहां सडक़ के बीच गड्डे बन गए है। सोहासड़ा पुल के नजदीक सडक़ से रोड़े बाहर निकलने लगे है तथा यह क्षतिग्रस्त हिस्सा वाहन चालकों के परेशानी का सबब बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लोहारू से सतनाली की ओर जाने वाले मुख्य सडक़ मार्ग के निर्माण के दौरान सोहासड़ा पुल के पास करीब 200 मीटर के हिस्से को पहले तो अधर में छोड़ दिया गया तथा चुाव से ठीक पहले इसे बनाया गया।

वाहनचालकों के लिए हादसे को दावत

ठेकेदार द्वारा बताया गया कि नहर के पुल के नजदीक ऊंचाई अधिक होने के कारण यहां से मिट्टी निकालकर लेवल में सडक़ बनाई जानी है ताकि सामने से आने वाला वाहन दिखाई दे सके। इस कार्य को काफी देर से करने के बाद यहां रोड़े बिछाकर सडक़ तो बना दी गई परंतु मात्र 6 माह में ही यह क्षतिग्रस्त हो गई। उनका कहना है कि यहां ठेकेदार द्वारा घयिा निर्माण सामग्री लगाई गई

जिस कारण इस हिस्से में गड्डे बन गए है तथा सडक़ के रोड़े व कंकर निकल आए है जे वाहनचालकों के लिए हादसे को दावत दे रहे है। पिछले दिनों यहां एक कार का भी गड्डे से बचने के प्रयास में संतुलन बिगड़ गया था तथा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहां आए दिन दुपहिया वाहन चालक भी गिरकर घायल हो रहे है।

संबंधित विभाग के अधिकारियों का आना जाना भी इस रास्ते पर रहता है परंतु इस मामलें में किसी द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। ग्रामीणोंने स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभाग से सोहासड़ा में नहर के पुल के नजदीक क्षतिग्रस्त सडक़ के पुर्ननिर्माण की मांग की है ताकि हादसे का भय न रहे व वाहनचालकों को कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें : Jind News : जयंती देवी मंदिर में होगा रूद्राभिषेक कार्यक्रम