• लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने अपने निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में उनकी व सरकार की संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है तथा वे विश्वास दिलाते है कि इस आतंकी हमले का सरकार मुंह तोड़ जवाब देंगी तथा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने का काम करेंगी।

सांसद ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया

सांसद चौ. धर्मबीर सिंह बुधवार को अपने निवास पर जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान अनेक लोगों ने उनके समक्ष बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ सहित विभिन्न समस्याएं रखी, जिनका सांसद ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैयाएं करवाने के लिए कृत संकल्पित है।

आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करने के निर्देश दिए

वही पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि आतंकी हमले की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोडक़र दिल्ली पहुंचे तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक इस हमले व आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला कोई भी आतंकी नहीं बचेगा, क्योंकि केंद्री की मोदी सरकार अपराध के सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह हमला ना केवल निर्दोष पर्यटकों के जीवन पर हमला है, बल्कि कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति की कोशिशों पर भी एक गंभीर चुनौती है।

यह भी पढ़ें : Jind News : पहलगाम में हुए नरसहांर के चलते राष्ट्रीय शोक घोषित, साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर कार्यक्रम में बदलाव