- राज्यसभा सांसद ने प्रेक्षा विहार में वीर नारी एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को किया संबोधित
(Bhiwani News) भिवानी। रविवार को स्थानीय प्रेक्षा विहार में हरियाणा पूर्व सैनिक संघ जिला भिवानी व जिला चरखी दादरी के तत्वावधान में वीर नारी एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में फौजियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की बदोलत के चलते ही आज हम सुरक्षित हैं।
देश की सेवा में फौजियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि वे भी एक फौजी की बेटी हैं और उनका खून मेरे रग-रग में भरा है। देश के निर्माण में और देश की सेवा में फौजियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सांसद किरण चौधरी ने कहा कि जिला भिवानी और चरखी दादरी के हर तीसरे घर में एक फौजी है। जब-जब देश को शहादत की जरूरत हुई है तो हमारे जांबाज सैनिक सबसे आगे खड़े मिले हैं।
सांसद किरण चौधरी ने संबोधन के दौरान उनके पिता ब्रिगेडियर आत्मा सिंह द्वारा बताई गई 1971 भारत पाक की लड़ाई में बदुरिया बटालियन के योगदान के बारे में भी उपस्थित सैनिक योद्धाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि फौजियों का परिवार मेरा अपना परिवार है। वे एक फौजी की बेटी होने के नाते वीरांगनाओं की पीड़ाओं को नजदीक से समझती हंै। उन्होंने कहा कि फौजियों के परिवारों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उनकी हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 106 वर्षीय शांति देवी, 103 वर्षीय कैप्टन अमी लाल सिंह, वीर चक्र अवार्डी की धर्मपत्नी गीता देवी, वीरांगना संतोष देवी, वीरांगना कृष्णा देवी, कारगिल शहीद वीरांगना सुनीता देवी, वेद कौर आर्य नगर, पूर्व सैनिकों का छोटी पंचायत के जनप्रतिनिधियों (सरपंच) और हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। हरियाणा पूर्व सैनिक संघ जिला भिवानी और चरखी दादरी के प्रतिनिधियों ने भी सांसद किरण चौधरी को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए : कार्तिकेय शर्मा