Bhiwani News : गत 23 वर्षो से अधर में बाल विकास भवन का निर्माण कार्य

0
61
Bhiwani News : गत 23 वर्षो से अधर में बाल विकास भवन का निर्माण कार्य
अधूरा पड़ा बाल भवन का निर्माण कार्य।
  • नगर वासियों की गुहार के बाद भी आज तक शुरू नहीं हो पाया निर्माण, खंडहर में तब्दील होता जा रहा है अधूरा भवन

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में बाल विकास भवन का निर्माण कार्य प्रशासनिक व राजनैतिक उपेक्षा के चलते पिछले 23 वर्षो से अधर में लटका हुआ है। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद आलम यह है कि यह अधूरा भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है तथा आवारा व शरारती तत्वों की शरणगाह बनकर रह गया है। नगर के लोगों ने बाल भवन के कार्य को पूरा करने की मांग की है।

लोहारू में बाल विकास गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2001 में शुरू किया गया

उल्लेखनीय है कि प्रदेश बाल विकास विभाग द्वारा लोहारू में बाल विकास गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2001 में शुरू किया गया बाल विकास भवन का निर्माण कार्य आज तक अधूरा पडा है। सरकार की उपेक्षा के चलते लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी इस निर्माणाधीन बाल भवन के निर्माण को पूरा करवाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं ली गई। ध्यान रहे कि लोहारू के अधूरे पडे इस बाल भवन का शिलान्यास 22 मई 2001 को तत्कालीन उपायुक्त भिवानी हरपाल सिंह मलिक की अध्यक्षता में इनेलो सांसद अजय चौटाला ने किया था।

उस समय 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस बाल भवन मे दो बड़े हाल, तीन कमरे,गैलरी व रसोईघर बनना था। इसके निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की पहली किस्त ठेकेदार को जारी की जा चुकी थी जिससे भवन का ढांचा बनकर तैयार भी हो गया था परंतु शेष राशि के अभाव में भवन का कार्य पूरा नहीं हो पाया। इस भवन पर न तो दरवाजे लग पाए, न ही खिड़कियां, फर्श का भी काम अधूरा है।

काफी बार नगर के लोगों द्वारा प्रशासन के सामने रखी है परंतु कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही

हालांकि इसके निर्माण के समय यहां रखवाई गई निर्माण सामग्री भी मौके से नदारद हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि ठेकेदार द्वारा काम बीच मे छोड दिए जाने व अदालती बाधा के चलते इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। नगरवासियों ने बाल भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के लिए प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि बाल भवन का निर्माण होने से बाल विकास की दिशा मे एक नया क्रांतिकारी कदम होगा एवं बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे। इस बात को काफी बार नगर के लोगों द्वारा प्रशासन के सामने रखी है परंतु कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर लोगों मेें रोष व्याप्त है।

इस बारे में जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोहारू बाल भवन का मामला उनके संज्ञान में है। इसके लिए साइट की विजिट भी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी की मीटिंग होनी है इसमें लोहारू के बाल भवन का मुद्दा रखा जाएगा और डीसी भिवानी के संज्ञान में मामला लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल में बाल भवन के लिए फंड की आवश्यकता होती है जिसकी डिमांड रखी जाएगी। फंड मिलने के बाद जल्द ही बाल भवन को पूरा करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : विश्व विकलांग दिवस पर भिवानी में दिव्यांग खिलाडिय़ों के क्रिकेट लीग का आगाज