- जलवायु परिवर्तन को देखकर अभी नहीं संभले तो भविष्य होगा और भी अधिक प्रदूषित : केके वर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय करोड़ीमल पार्क में आयोजित किए स्वदेशी मेले में भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने नगर को प्रदूषण मुक्त व शुद्ध पर्यावरण युक्त बनाने के लिए स्टॉल लगाकर प्रेरणा देकर जागृति पैदा करने का प्रशंसनीय कार्य किया।
समिति के संयोजक केके वर्मा ने बताया कि स्टॉल पर कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत पौधों के लिए ट्री गार्ड, गमले, बीज एवं गुठली बॉल,पक्षियों के लिए वेस्ट बोतल व नारियलों से घोंसले व दाना-पानी टीन, गाय के लिए खाद्य सामग्री खोर, किचन पोट व पोलो पर लगाने के लिए लोहे के टीन एवं छोटे बच्चों के लिए काठ गाड़ी व परंपरागत खिलौनो का प्रदर्शन किया जिससे बच्चे मोबाइल से छुटकारा पा सकें।
नगर को साफ सुंदर स्वच्छ व सुथरा बनाने के लिए 12 बिंदुओं के संकल्प फ्लेक्स पर हस्ताक्षर किए
मेला दर्शकों ने समिति के इस अनूठे प्रयास की बड़ी प्रशंसा की। नगर को साफ सुंदर स्वच्छ व सुथरा बनाने के लिए 12 बिंदुओं के संकल्प फ्लेक्स पर हस्ताक्षर किए और सैंकड़ों की तादाद में पर्यावरण सुधार पर स्लोगन लिखकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया।
केके वर्मा ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, अपितु रोपित पौधों का सर्वाइवल रेट बढ़ाना, काठ कबाड़ एवं कूड़ा करकट को जलाने की अपेक्षा उसको अलग-अलग छांट कर पशुओं के लिए, खाद के लिए, रीसायकल के लिए, बिजली बनाने के लिए यथायोग्य सदुपयोग करना है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सैलरी भुगतान के लिए ग्रुप-डी स्पोर्ट्स कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन