(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट 2025-26 में विभिन्न वर्गो को लेकर किए गए सराहनीय एवं बड़े प्रावधानों के बाद आमजन में खुशी का माहौल है तथा वे इसे प्रदेश की तरक्की का बजट बता रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए हरियाणा बजट के बाद मंगलवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
हरियाणा में महिलाओं, किसानों, युवाओं व खिलाडिय़ों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
इस मौके पर भाजपा लीगल सैल के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता दिनेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए हरियाणा में महिलाओं, किसानों, युवाओं व खिलाडिय़ों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। जिसमें विशेष रूप से लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं व शिक्षा को समर्पित रहने वाला बजट
उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं व शिक्षा को समर्पित रहने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट के मुकाबले इस बजट में 13.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था का पहिया तेजी से घूमेगा तथा प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता नीरज आर्य, बिजेंद्र चौहान, अमित बुवानीवाला, जतनपाल तंवर, राजेश तंवर, अमित बंसल, दीपक मित्तल, गणेश बंसल, चंद्रपाल सिंह चौहान, प्रशांत बामला, सुरेश मेवलीवाल, अशोक बिडलान, मनमोहन तंवर व जयमलसिंह सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बजट में सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान : सुरेश ओड