Bhiwani News : भाजपा सरकार ने प्रत्येक जन तक घर बैठे पहुंचाया योजनाओं का लाभ : जयसिंह वाल्मीकि

0
212
The BJP government has provided the benefits of schemes to every person at their homes: Jai Singh
ग्रामीणों से बातचीत करते भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि।

(Bhiwani News) भिवानी। वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता का पूरा ध्यान रखा तथा अनेक योजनाएं लागू की। यही नहीं भाजपा सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी को घर बैठे योजनाओं का लाभ देने का काम भी किया। जिसके चलते आज गरीब लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि गांव तालु में जनसपंर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में जो अभूतपूर्व कार्य किए, वो आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को बिना पची-बिना खर्ची रोजगार मिला। जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की जनहित की इसी सोच व मंशा से खासी प्रभावित है तथा तीसरी बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है, ताकि जनहित की योजनाओं का सिलसिला जारी रहे। इस अवसर पर जसवंत पंघाल, मल्लड़ पंघाल, सुभाष मान, नरेंद्र, सुरेश, नरेश, अंकुश, अंकित सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।