Bhiwani News : बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया : जेपी दलाल 

0
238
The BJP government has brought about all-round development in every sector without any discrimination: JP Dalal
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते वित्त मंत्री जे पी दलाल।
  • कांग्रेस व हुड्डा की भर्ती रोको के एक सांसद ने चुनाव आयोग के पास जाकर रुकवाई भर्तियां:  जेपी दलाल 
(Bhiwani News) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है तथा हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता है और न नीति है। प्रदेश की जनता को इनसे सचेत रहने की जरूरत है।  कांग्रेस व हुड्डा ने भर्ती रोको गैंग बना रखा है, इसी गैंग का एक सांसद हाल ही में कोर्ट में भी गया फिर चुनाव आयोग के पास जाकर चल रही भर्तियां को रुकवा दिया। अब बाप-बेटा हिसाब मांगते घूम रहे हैं। लोगों ने मन बना लिया है और 8 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा तो भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है। दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के हर गांव में जा रहा हूं वहां उमड़ी भीड़ व लोगों के उत्साह को देखकर उनका भी उत्साह बढ़ा है। जनता के उत्साह को देखकर वे पूरे विश्वास के साथ कह सकते है कि भाजपा लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बना रही है।

हर वर्ग की खुशहाली के लिए योजनाएं लागू की

वित्त मंत्री जेपी दलाल सोमवार को गांव बिसलवास, अहमदवास खेड़ा, ढाणी ढोला, ढाणी चंदू, समसाबास, सोहासड़ा, आजमपुर, सुखदेव सिंह का बास, ढाणी रहीमपुर, और ढाणी श्यामा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 23 लाख परिवारों को 84 लाख हैप्पी कार्ड बांटे, जिससे 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिली। 50 हजार कर्मचारियों की नई भर्तियों की योजना शुरू की और बिना किसी पर्ची या खर्ची युवाओं को नौकरियां दीं। प्रदेश में ओबीसी समाज की चौपालों के नवीनीकरण के लिए 118 करोड़ रुपये आवंटित किए। उन लोगों को प्लॉट के कागज और कब्जा दिलवाया, जिन्हें हुड्डा ने सिर्फ कागजों में प्लॉट दिया था।  50 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर सरकार ने फैसला लिया कि हरियाणा के 50 लाख परिवारों को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश के किसानों की हर फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाएगा। सरकार ने हरियाणा के किसानों के प्रति एकड़ खर्च को कम करने के लिए बो बोनस के रूप में प्रति एकड़ 2,000 रुपये उनके खातों में जमा किए जा जाने का निर्णय लिया। इसके तहत 525 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है और आचार संहिता के बाद यह पैसा सभी किसानों के खातों में पहुंचाया जाएगा। वित मंत्री जेपी दलाल  ने कहा कि क्षेत्र में बिजली ,पानी, सडक़े, शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, कृषि आदि की नई-नई योजनाएं लागू कर हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है। हर वर्ग की खुशहाली के लिए योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान को पूरा भाव मिला,  समय पर बीज, खाद और बिजली मिली है।
जेपी दलाल ने कहा कि  सरकार ने यहां की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया है। भाजपा सरकार के कामों को देखकर कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस की बौखलाहट है कि भाजपा ने 10 साल में इतना काम कैसे कर दिया जबकि कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई। वित मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे और रिकार्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेजेंगे। इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।