Bhiwani News : सरकार के अडिय़ल व हठधर्मी रवैये से कंप्यूटर आपरेटरों का रोष चरम पर

0
116
The anger of computer operators is at its peak due to the stubborn and obstinate attitude of the government
  • कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज आज करेंगे सीएम आवास चंडीगढ़ का घेराव : जिला अध्यक्ष अनिल कुमार
  • हड़ताल से आमजन परेशान, सरकार बच रही है आमजन के प्रति अपनी जवाबदेही से : अनिल कुमार

(Bhiwani News ) भिवानी। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 15 जुलाई से निरंतर जारी कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को 17वें दिन भी जारी रही। इस दौरान प्रदेश भर के सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज अपना काम-काज अपने हितों की लड़ाई में बढ़-चढक़र भाग ले रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। जिसके चलते कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज का रोष चरम पर है तथा उन्होंने एक अगस्त को सीएम आवास चंडीगढ़ का घेराव करने की ऐलान किया है। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सीएम आवास के घेराव का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्स पिछले 17 दिनों से लगातार धरने पर बैठा है तथा अपनी मांगों के बारे सभी जिलों में सिलसिलेवार विधायक, मंत्री एवं भाजपा के जिला अध्यक्षों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप चुके है, परंतु सरकार के तानाशाही व हठधर्मी रवैये के चलते अभी तक भी कंप्यूटर कर्मचारियों की मांगों का कोई समाधान नहीं हो पाया है।

सीएम आवास का घेराव कर उन्हे नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा

उन्होंने कहा कि सरकार की इस उदासीन नीति के कारण आज प्रदेश की जनता अपने कार्य करवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि एक अगस्त को प्रदेश भर के सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के निकट पार्क में एकत्रित होंगे। इसके उपरांत सीएम आवास का घेराव कर उन्हे नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के जिला महामंत्री गुरदीप सिंह ने कहा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की हड़ताल से 17 दिनों से आमजन के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है, लेकिन सरकार की कोई जवाबदेही ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जनता से अपील करते है कि उनकी मांगों का समर्थन करें, क्योंकि हड़ताल उनका शौक नहीं, बल्कि भविष्य की लड़ाई है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही