Bhiwani News : 15 अगस्त से पहले किसानों के खाते में डाल दी जाएगी राशि: वित्त मंत्री

0
192
The amount will be deposited in the farmers' account before 15 August: Finance Minister
वित्त मंत्री जेपी दलाल। 

(Bhiwani News) लोहारू। भिवानी जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है कि अब किसानों को विगत वर्ष की खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा राशि मंजूर हो चुकी है। जल्द ही इस मुआवजा राशि को किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को विगत वर्ष की खरीफ की फसल की मुआवजा राशि का इंतजार था। अब किसानों को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

लोहारू हलके को विकास के मामले में किसी भी रूप से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा

भिवानी जिले के लिए 150 करोड़ की मुआवजा राशि बीमा कंपनियों से स्वीकृत करवा दी है। उन्होंने बताया कि यह मुआवजा राशि 15 अगस्त से पहले पात्र किसानों के खाते में डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों की फिक्र है इसके लिए सरकार किसान हितैषी कार्यों पर पुरजोर से लगी हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ की फसल के बीमे के लिए बीमा कंपनियों को निर्धारित कर दिया है। अपनी फसल का बीमा करवाने के इच्छुक किसान अब इस वर्ष भी अपनी खरीफ की फसल का बीमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि लोहारू हलके को विकास के मामले में किसी भी रूप से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। वहीं खरीफ फसल 2021 की मैनुअल मुआवजा राशि वितरण में हुई गड़बड़ी पर वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गत तीन वर्षों से सरकार द्वारा लोहारू सहित भिवानी जिले में किसानों को दिए गए मुआवजे की जांच करवाई जाएगी। जांच में मुआवजा वितरण में अनियमितताएं पाए जाने पर दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है उनका हक किसी भी कीमत पर खाने नहीं दिया जाएगा। हकदार पात्र किसान को ही मुआवजा मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

 यह भी पढ़ें:Bhiwani News : जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है टीबी को नियंत्रित: डॉ . गौरव