Bhiwani News : शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव व अवसाद से दूर पूर्णता की ओर अग्रसर करना : शिवरत्न गुप्ता

0
51
Bhiwani News : शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव व अवसाद से दूर पूर्णता की ओर अग्रसर करना : शिवरत्न गुप्ता
वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चें।

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव व अवसाद से दूर पूर्णता की ओर अग्रसर करना है। यह बात वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने विद्यालय प्रांगण में प्राइमरी विभाग के वार्षिक परीक्षा परिणाम उद्घोषणा दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।

प्राइमरी विभाग में कुल 1133 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी

उन्होंने कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाती है और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए पंख प्रदान करती है। कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट भिवानी की प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, महासचिव पवन कुमार बुवानीवाला, पूर्व सदस्य कमलेश चौधरी, प्राचार्या कमला गुरेजा व जूनियर विंग की इंचार्ज द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

प्राचार्या ने बताया कि प्राइमरी विभाग में कुल 1133 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी जिनमें से 419 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इस सुअवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। हरियाणवी नृत्य ने सभा को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने बाल राम कथा के करुणामय व रसात्मक मंचन से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया। एकल क्लासिकल नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति संग्रहालय समेत कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण