Bhiwani News : स्वयं को जानने और समझने से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती हैं : प्रो0 दीप्ति धर्माणी

0
88
The ability to make decisions develops only by knowing and understanding oneself: Prof. Deepti Dharmani
आदर्श महिला महाविद्यालय में एलुमनाई छात्रा नेहा भगासरा के सम्मान समारोह में प्रो0 दीप्ति धर्माणी व अन्य स्टाफ।
  • आदर्श महिला महाविद्यालय में एलुमनाई छात्रा नेहा आईआरएस को किया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। नए भारत के निर्माण और उन्नति में महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही है। आज के समय में हमारे पास शिक्षा के अधिक अवसर हैं, लेकिन शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए। बल्कि स्वयं को जानने और समझने से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है और जीवन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यह बात आज चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 दीप्ति धर्माणी ने स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में एलुमनाई छात्रा नेहा भगासरा के सम्मान में आयोजित समारोह में कही। प्रो0 धर्माणी ने कहा कि महिलाएं आज अपनी शक्ति को पहचान कर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि नारी स्वयं शक्ति स्वरूप है, जो न केवल अपने मार्ग को प्रशस्त करती है, बल्कि औरों को भी सही दिशा दिखाने का कार्य करती है।

महाविद्यालय में छात्राओं के लिए सिलाई केंद्र खोलने का संकल्प लिया

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष, अजय गुप्ता ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने मन की इच्छाशक्ति को प्रबल करें और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। विशिष्ट अतिथि सुरेश गुप्ता ने कहा कि छात्राएं हमारे भारत देश का उज्ज्वल भविष्य हैं और उन्हें रोजगार लेने वाली नहीं, बल्कि रोजगार देने वाली बनने की आवश्यकता है। उन्होंने महाविद्यालय में छात्राओं के लिए सिलाई केंद्र खोलने का संकल्प लिया और उन्हें कौशल-आधारित शिक्षा देकर रोजगार प्रदान करने का विश्वास दिलाया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष, शिवरतन गुप्ता ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचाना है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें प्रेरित करना है। अशोक बुवानीवाला ने कुलपति से महाविद्यालय में दाखिले की सीटें बढ़ाने और छात्राओं के लिए बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की अपील की। महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अलका मित्तल ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्राओं को बधाई दी और एलुमनाई नेहा से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल अग्रवाल, सह सचिव पवन केडिया, पवन बुवानीवाला, सुभाष सोनी, कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अपर्णा बत्रा, सह संयोजिका डॉ. रेनू और नेहा उपस्थित रहीं। मंच संचालन डॉ. निशा शर्मा ने बड़े ही सजीव ढंग से किया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता पाठ, नृत्य, संस्कृत गीत, और योगा प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

चुनौतियों के बारे में मार्गदर्शन दिया और सफलता के कुछ महत्वपूर्ण मंत्र साझा किए

कार्यक्रम में महाविद्यालय की एलुमनाई छात्रा नेहा भगासरा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 719 वीं रैंक हासिल की। वह अपने बैच की सबसे युवा, मात्र 21 वर्ष की आयु में, आईआरएस अधिकारी बनीं। नेहा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा में आने वाली c। उन्होंने सही समय पर विषय के चुनाव, लेखन कला में सुधार, साक्षात्कार के सिद्धांत, समय प्रबंधन, और ज्ञान अर्जित करने की कला पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। नेहा ने अपनी प्रेरणादायक बातों से छात्राओं की शंकाओं को बड़े ही प्रभावी ढंग से शांत किया।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भारी बारिश के बीच डीसी महावीर कौशिक ने स्थानीय भीम खेल परिसर में फहराया तिरंगा