- भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलते की प्रेरणा देती है श्रीराम कथा : अधिवक्ता सुनील शर्मा
(Bhiwani News ) भिवानी। स्थानीय डीसी कॉलोनी स्थित भगवान शिव मंदिर में 7 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन करवाया गया। कथा की शुरूआत बुधवार को कलश यात्रा से हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा दादरीवाले ने कथा सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली। श्रीराम कथा के दौरान कथावाचक श्रीराम सुमरन शास्त्री अयोध्यावाले करेंगे तथा श्रीराम कथा की महिमा बताएंगे। अधिवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के लिए भोजन के साथ-साथ संस्कार एवं संस्कृति का समावेश होना भी बहुत जरूरी है और ये तभी हो सकता है जब बचपन से ही संस्कृति का सम्मान करना सिखाया जा सकें। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम कथा सभी को पुण्य देने वाली है। उन्होंने बताया कि भगवान राम कथा भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा का आयोजन शाम साढ़े 3 जे से शाम साढ़े 6 बजे तक किया जाएगा तथा कथा 28 अगस्त को संपन्न होगी। इस अवसर पर लखीराम शर्मा, महाबीर सांगवान, अनिल आसरि, संदीप शर्मा वकील, सुधीर शर्मा वकील, बाला देवी, सविता देवी, बिमला, सरोज देवी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।