(Bhiwani News) भिवानी। मिट्टी व मिट्टी से जुड़े खेल सदा लोगों को आकर्षित करते रहे है। इन्ही में से मिट्टी से जुड़ा खेल कबड्डी अब मैट पर खेला जाने लगा है। लेकिन भले ही यह खेल मैट पर खेला जाने लगा हो, इसके दर्शक आज भी इसे बड़े चाव से देखते है। इसी प्रकार के कबड्डी खेल की 68वीं राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भिवानी के भीम स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें देशभर के सभी राज्यों की 60 के लगभग टीमें हिस्सा ले रही हैं। सात से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 900 के लगभग 19 आयु वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाडिय़ों की ठहरने व रहने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा 24 टीमों का गठन किया गया हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने बताया कि राष्ट्र स्तर के इस कबड्डी महाकुंभ में देश भर के 19 आयु वर्ग के लडक़े व लड़कियां अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन यहां कर रहे है। बड़ी संख्या में दर्शक भी इन्हे देखने के लिए दर्शक भी यहां पहुंचे है।
इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से ना केवल खेल को बढ़ावा मिला है, बल्कि कबड्डी को भी उच्च स्तर पर ले जाने का अवसर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से मिलेगा। वही प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्हे गौरव महसूस कर रहा है कि इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर उन्हे मिला है। भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में उन्हे भाग लेने का अवसर मिलेगा।
रविवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। रविवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुरू में लड़कियों की तमिलनाडु व उत्तराखंड की टीम के बीच मैच खेला गया। तमिलनाडु की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 44-15 अंकों के अंतर से हरा दिया। इसी तरह लडक़ों सीबीएसईडब्ल्यूओ की टीम ने गुजरात की टीम को 61-14 अंकों से हरा लीग मैच जीता। प्रतियोगिता के बाकी मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। खेल प्रशिक्षक विनोद पिंकू, डा. अनिल एईओ ने संयुक्त रूप से बताया कि पुल की टॉपर टीम नॉकआउट में क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी। अगर इस दौरान एक पुल की दो टीमों के अंकों का स्कोर बराबर रहा तो मैच के दौरान लिए गए प्वाइंटों के आधार पुल का विजेता व उप विजेता चुना जाएगा। इसी तरह आज स्टेडियम में हुए मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश का मैच 33-33 अंकों पर बराबरी छूटा। बाद में इन दोनों टीमों को एक-एक अंक पर संतुष्ट होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…