Bhiwani News : दूसरे दिन भी जारी रही 57वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता

0
252
The 57th state level school sports competition continued on the second day as well
प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी खिलाड़ी।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय भीम स्टेडियम में निदेशक सैकेंडरी, मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला द्वारा जारी 57 वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन शनिवार को जारी रही। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर की देखरेख में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मि शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर, फौजी सतबीर सिंह दुहन, हसला जिला प्रधान अत्तर सिंह मलिक, प्रवक्ता मदनगोपाल ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 3 हजार खिलाड़ी भागीदारी क रहे है। जिनमें रहने की व्यवस्था एईओ सत्यवान कोच, एईईओ डा. अनिल कुमार, वरिष्ठ डीपीई श्रीभगवान की देखरेख में किया जा रहा है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों की नेटबॉल व लडक़ों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हो रही आयोजित

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने बताया कि खेलों में हिस्सा लेने से शरीर स्वस्थ रहता है तो दिमाग तरोताजा भी रहता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के अंदर खेलों में हिस्सा लेने की भावना पैदा होती है तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है।

प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग की लड़कियों की नेटबॉल प्रतियोगिता में झज्जर में फतेहाबाद को, जींद ने रोहतक को, पंचकूला ने मेवात को, हिसार ने चरखी दादरी को, यमुनानगर ने महेंद्रगढ़ को, अंबाला ने कुरुक्षेत्र को, रेवाड़ी ने कैथल को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। इसी प्रकार अंडर-17 वर्ग की प्रतियोगिता में सिरसा ने मेवात को, फतेहाबाद में करनाल को, रेवाड़ी ने फरीदाबाद को, जींद ने दादरी को, हिसार ने पलवल को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। वही अंडर-19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में सोनीपत में पंचकूला को, कैथल ने अंबाला को, हिसार ने मेवात को, रेवाड़ी ने करनाल को, महेंद्रगढ़ ने फरीदाबाद को, रोहतक ने पानीपत को, सिरसा ने गुरुग्राम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। पिंकू ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग की लडक़ों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत शॉटपुट में अभिनव फतेहाबाद प्रथम, युवराज पानीपत द्वितीय, हर्ष झज्जर तीसरे स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में जयदीप रोहतक प्रथम, अजय सोनीपत द्वितीय, शौर्या पानीपत तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में मोहित महेंद्रगढ़ प्रथम, अभिनव सिरसा द्वितीय, दुष्यंत सिरसा तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में युवराज पानीपत प्रथम, इशांत जींद द्वितीय, सूर्यांश हिसार तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर में सुमित यादव सोनीपत प्रथम, केशव फतेहाबाद द्वितीय, आदित्य सोनीपत तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: एक हजार, 750 व 500 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।