(Bhiwani News) भिवानी। प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ में सेवा देने के लिए युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी महंत चरणदास महाराज की प्रेरणा व पुजारी ध्यानदास महाराज, पुरुषोत्तम दास महाराज व भरतदास महाराज के नेतृत्व में 45 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं ने दिव्यता के दर्शन किए। इस कैंप का समापन हो गया। जिसके बाद प्रयागराज से संतों का जत्था भिवानी पहुंचा।
महाकुंभ जैसे तीर्थ पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा भी खोलती है मोक्ष के द्वार : चरणदास महाराज
यह जानकारी देते हुए महंत चरणदास महाराज ने बताया कि प्रयागराज में 45 दिवसीय कैंप में अपनी सेवाएं देने के लिए पुजारी ध्यानदास महाराज के नेतृत्व में 151 भगतों का जत्था रवाना हुआ था। जिन्होंने 45 दिनों तक लगातार कैंप में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि समाज में आध्यात्मिकता, एकता, सेवा और संस्कारों को बढ़ावा देने का एक माध्यम है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का संयोग 144 वर्षो बाद हुआ है। ऐसे में इस महाकुंभ में ना केवल दर्शन, बल्कि दर्शन करने पहुंचने श्रद्धालुओं की सेवा भी मोक्ष के द्वार खोलती है। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थान पर पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा उत्थानकारी होती है, जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल