Bhiwani News : भिवानी के बाबा नगर में छाया बंदरों का आतंक, नागरिक परेशान व भयभीत

0
80
भिवानी के बाबा नगर में छाया बंदरों का आतंक, नागरिक परेशान व भयभीत
भिवानी के बाबा नगर में छाया बंदरों का आतंक, नागरिक परेशान व भयभीत

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के बाबा नगर में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान है तथा प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाए जाने की गुहार लगा रहे है। बाबा नगर में एक दृष्टिबाधित बच्चों का स्कूल भी स्थित है तथा बंदरों का आतंक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए और भी परेशानी का सबब बना हुआ है। बाबा नगर स्थित दृष्टिबाधित दिव्यांग सशक्तिकरण संस्था द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय के संचालक लालचंद यादव ने बताया कि यहां पर इन दिनों बंदरों का आतंक बहुत छाया हुआ है।

बाबा नगर में स्थित है दृष्टिबाधित बच्चों का स्कूल, दृष्टिबाधित बच्चों व स्कूल प्रशासन में बना डर

उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित स्कूल में दानी-सज्जनों का आवागत रहता है तथा वे जो भी फल-फ्रूट बच्चों के लिए लाते है, उन पर बंदर टूट पड़ते है। जिसके चलते यहां पर डर का माहौल छाया हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक छोटी बच्ची पर भी बंदर ने हमला कर दिया था। ऐसे में वे प्रशासन से मांग करते है कि बंदरों के आतंक से उन्हें निजात दिलाई जाए, ताकि उनके दृष्टिबाधित बच्चे सुरक्षित रह पाए।

बंदरों के आतंक से भिवानी के बाबा नगर के लोगों को निजात दिलाए प्रशासन : नागरिक ओपी यादव

स्थानीय निवासी ओपी यादव ने बताया कि बाबा नगर में दो-तीन गलियां निकलती है, जिसके चलते यहां पर नागरिकों को अच्छा-खासा आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यहां पर बंदरों ने इतना उत्पात मचाया हुआ है कि वे आने-जाने वाले राहगीरों को चोट पहुंचाते है। जिसके कारण यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार तो बंदर लड़ते-लड़ते घरों में घुस जाते है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त