(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू के चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने की। इस दौरान सूर्य नमस्कार अभियान का भी आयोजन किया गया तथा छात्र- छात्राओं को सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया।

छात्राओं को इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चहल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने छात्राओं को इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्राओं ने प्रशिक्षण सत्र में बढ़-चढक़र भाग लिया

शिविर के पहले दिन अनीता ने ब्यूटीशियन कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने छात्राओं को सौंदर्य और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया। छात्राओं ने प्रशिक्षण सत्र में बढ़-चढक़र भाग लिया और इस पहल की सराहना की।

प्राचार्य डॉ. चहल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जा रहे हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन भी किया गया। इस अभियान के तहत योग प्रभारी डॉ. पूनम एवं डॉ. सुजीत ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विधि और महत्व बताया और व्यावहारिक रूप से इसका अभ्यास करवाया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीलम कुमारी, पिंकी, सोनू, मंजू, डॉ. राजेश, डॉ. पूनम मनोविज्ञान विभाग, डॉ. सुजीत सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू एसडीएच सहित तीन पीएचसी व 9 हेल्थ वेलनेस सेंटरों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड