(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर तेजस प्रतिमान का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी हरियाणा व पंजाब प्रांत की संगठक प्रांजलि के नेतृत्व में 10 सदस्यों की प्रशिक्षित टीम द्वारा विभिन्न महाविद्यालय के 30 युवा विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जीवन ध्येय, जीवन मूल्य, संगठन, राष्ट्रभक्ति व मेरी भूमिका इस तेजस प्रमिान के प्रशिक्षण सत्रों के मुख्य विषय रहे। इन विषयों को युवा भाई-बहनों के समक्ष विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संवाद, चर्चा, मंथन, खेलकूद, कहानी, गीत, सूर्य नमस्कार, योग संकल्प आदि के माध्यम से उत्तम रीति से रखने का सफल प्रयास किया गया।
केंद्र के संचालक प्रेम प्रकाश व सह संचालक राजेंद्र की विशेष उपस्थिति में हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के आर्शीवाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग भिवानी के विभाग प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री ने की।
उन्होंने कहा कि केंद्र का तेजस प्रतिमान हम सब युवाओं के लिए राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ स्वयं के व्यक्तित्व विकास को लेकर एक अच्छा अवसर है। इस संपूर्ण कार्यक्रम में महंत बालयोगी चरणदास महाराज के नेतृत्व में विवेकानंद केंद्र विभाग भिवानी नगर के नगर प्रमुख सुमन व उनकी टोली सदस्य बलराम, आशीष, प्रीतम, अंकित, भूमित आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पटवारियों व कानूनगो ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की गई…
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए सोलर सिस्टम व वाटर कूलर का विधायक…
26 जनवरी को ढ़ोसी पहाड़ी पर होगा समापन (Rewari News) रेवाड़ी। अहीरवाल क्षेत्र की समृद्ध…
भाजपा पार्टी कार्यालय में लगे दरबार ने विधायक ने तत्काल कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दी जमीदारा सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड के नवनियुक्त…
देश की महिला बैडमिंटन खिलाडियों की रोल माडल है साईना नेहवाल: गुप्ता साईना से सीखे…