Bhiwani News :केआर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया तीज का पर्व

0
161
Teej festival was celebrated with great pomp in KR Public School
तीज पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में झूला झुलते विद्यार्थी।
  • अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का अवसर देता है तीज का पर्व : संजय शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय घोसियान चौक स्थित केआर पब्लिक स्कल प्रांगण में मंगलवार को तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने झूला झूलकर भी तीज पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संजय शर्मा ने कहा कि तीज जैसे पर्व हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का काम करते है। इसीलिए प्रत्येक जन को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में तीज-त्यौहारों का विशेष महत्व है। प्रत्येक त्यौहार कुछ ना कुछ सकारात्मक संदेश देना चाहता है। इस अवसर पर रीतिका, नीलम, मोनिका, आरती, पूजा, अनुराधा, लक्ष्मी, रेखा, संजू, कविता, दीपिका, वंदना, याचना, इंदु, खुशी, रमेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक जन के सकारात्मक प्रयास जरूरी : त्रिवेणी बाबा