(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिला के सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक यादगार अवसर प्रदान करते हुए 101 बच्चों का दल मनाली में आयोजित साहसिक शिविर के लिए रवाना हुआ। इस दल को जिला परियोजना सहायक विवेक अदलखा ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
शिविर में जाने वाले 49 लडक़ों और 52 लड़कियों को भिवानी जिले के 15 सरकारी स्कूलों से मेरिट के आधार पर चुना गया है। बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 4 एस्कॉर्ट टीचर भी साथ भेजे गए हैं। इस अवसर पर विवेक अदलखा ने कहा कि हरियाणा सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।
यह साहसिक शिविर बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का एक बेहतरीन माध्यम है। दल के साथ युथ एंड इको डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कमल शर्मा भी मौजूद रहेंगे, जो पूरे शिविर की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। कमल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, रोप वॉक, और ट्रैकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां शामिल होंगी, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक होंगी। यह शिविर शिक्षा विभाग पंचकूला के प्रोग्राम डायरेक्टर राम कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jind News : नाम जपो, किरत करो, वंड छको को अपने जीवन में धारण करें : जितेंद्रपाल सोढी
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…