Bhiwani News : सरकारी स्कूलों में नामांकन अभियान चलाएगा अध्यापक संघ : सुमेर आर्य

0
65
Bhiwani News : सरकारी स्कूलों में नामांकन अभियान चलाएगा अध्यापक संघ : सुमेर आर्य
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्य प्रधान वजीर सिंह।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक अध्यापक भवन विजयनगर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान जिला राठी ने कि व संचालन जिला सचिव सुमेरसिंह आर्य ने किया।

बैठक में अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदानों को याद किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान अजीत राठी ने बताया कि सरकार 8 साल से ट्रांसफर के मामले को लटका रही है और केंद्र के स्कूलों में बच्चों की संख्या जोडक़र रेशनलाइजेशन के बहाने पद घटाना, सेवा नियमावली 2012 में संशोधन, चिराग के तहत प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा का करोड़ों रुपए का बजट देना, सभी विषयों व भाषा के साप्ताहिक पीरियड घटाने, एलटीसी के ब्लॉक वर्ष 2020-23 को 1 वर्ष बढ़ाने के बाद लाभ न देने ब्लॉक वर्ष 2024 27 का लिंक न खोलने तथा बजट की अन उपलब्धता, सभी मदो के समय पर बजट न देने व दिए हुए बजट पर केप लगाने, एसीपी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मुद्दों पर विरोध दर्ज करवाने के लिए ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगा।

मांग रिक्त हुए पदों पर तुरंत नियुक्ति की जाए

जिला वरिष्ठ ऑफ प्रधान अंजू देवी ने सरकार से मांग की की भिवानी में रिक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी के रिक्त हुए पदों पर तुरंत नियुक्ति की जाए ताकि दफ्तर के कार्य समय पर निपटा जा सके।
बैठक में जिला सचिव सुमेर सिंह आर्य ने सरकार से मांग की की चिराग योजना को वापस लिया जाए व हरियाणा के सभी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड से संबंध रखा जाए।

आरटीई कानून के अनुसार मिडिल स्कूल तक के बच्चों की ट्यूशन फीस न ली जाए न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 की पुनर समीक्षा की जाए बैठक में 23 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक नामांकन अभियान चलाने का फैसला लिया गया जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने गांव व स्कूलों में जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने के लिए प्रेरित करने का फैसला लिया।

खंड स्तर पर अध्यापकों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा

पूर्व राज्य प्रधान वजीर सिंह ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान राज्य प्रधान प्रभु सिंह ने सरकार से मांग की कि राज्य में अध्यापकों के 28500 रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए उन्होंने बताया कि इन सब मांगों को लेकर अध्यापक संघ 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खंड स्तर पर अध्यापकों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा तथा 26अप्रैल से 15 मई तक जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा और जुन के प्रथम सप्ताह में पंचकूला में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर अनिल कुमार खंड सचिव लोहारू, राजेश महरिया खंड प्रधान शिवानी, अनिल शास्त्री, संगठन सचिव रतन सिंह सांगवान, संजय कुमार खंड प्रधान भिवानी, जिला कोषाध्यक्ष अनूप सिवाच, वरिष्ठ उपप्रधान अंजू देवी, राज्य उपप्रधान सुशील देवी, जिला ऑडिटर अनिता कुमारी ने भी मीटिंग को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विधायक घनश्याम सर्राफ ने पौधारोपण, कार्यालय का निरीक्षण कर ली गतिविधियों की जानकारी