Bhiwani News : वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

0
242
Teacher's Day celebrated with pomp in Vaishya International School
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय के स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में वीरवार को शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष फूल माला अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर वैश्य महाविद्यालय अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता ने समस्त शिक्षक गण को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु की शिक्षा के बिना व्यक्ति अधूरा है। शिक्षा समाज की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखते है। प्राचार्य डा. करतार सिंह जाखड़ ने समस्त शिक्षक गण व विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बच्चों ने नृत्य, भाषण व कविताओं के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया। प्राचार्य ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षक उस मशाल की तरह है जो खुद अंधेरे में रह कर सभी को प्रकाशमय करता है।