Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

0
225
Teacher's Day celebrated with great pomp in Adarsh ​​Mahila Mahavidyalaya a
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राओं ने प्रात:काल से प्राध्यापिकाओं का किरदार निभाते हुए कक्षाएं ली। छात्राओं ने स्वयं महाविद्यालय में पूर्ण अनुशासन बनाया। तदोपरांत सभागार में छात्राओं ने समूह नृत्य, कविता गायन, गीत गायन, नाट्य कला, की प्रस्तुतियों द्वारा सभी प्राध्यापिकाओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डा. अलका मित्तल ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता हैं वह अपने शिष्यों का हाथ पकडक़र अंधकार से प्रकाश की और ले जाता हैं। इस अवसर पर बी.ए अंतिम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने प्राचार्या को उनका पोट्रेट भेट किया। कार्यक्रम में संयोजिका डॉ. गायत्री बंसल, सह-संयोजिका बबीता चौधरी व समस्त प्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।