(Bhiwani News) लोहारू। सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर सिंह शांडिल्य व उप सिविल सर्जन डा. सुमन विश्वकर्मा के दिशा निर्देश व उप नागरिक अस्पताल के प्रभारी एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहारू उप नागरिक अस्पताल, पीएचसी नकीपुर, सोहासडा, पीएचसी नकीपुर व बहल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी मरीजों की जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीबी के मरीजों को निक्षय कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

टीबी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए लेकर आए

लोहारू में एसडीएच प्रभारी डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग टीबी को पूरी तरह से मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 24 तारीख को निक्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अभियान में हम सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा तथा अपने आसपास लोगों को टीबी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए लेकर आए ताकि समय रहते उसका उपचार किया जा सके।

 

उन्होंने बताया कि आमजन व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि निक्षय मित्र के रूप में टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना सहयोग भी दे सकते है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी है, रोजाना शाम के समय बुखार आता है, भूख कम लगती है, वजन नहीं बढ़ रहा तो ये टीबी के लक्षण है, इसकी तुरंत जांच कराना आवश्यक है। साथ ही सावधानियां भी बरतने बारे जानकारी देते हुए समय अंतराल पश्चात हाथ धोने, खांसते व छींकते समय मुंह व नाक पर रूमाल या कपड़ा रखने बारें, आसपास सफाई व्यवस्था रखने बारे हिदायत दी गई। इस दौरान टीबी मरीजों की विशेष जांच की गई व उचित परामर्श के साथ दवाएं व उपचार भी दिया गया। मरीजों की शंकाओं का भी निवारण किया गया। खरकउ़ी उप स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को निक्षय पोषण किट भी वितरित की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक सुमेर सिंह, सुरेंद्र रंगा, कुलदीप एसटीएस, विरेंद्र सिंह, अमित वालिया, संदेश सैनी, पारसराम सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

 यह भी पढ़ें: Jind News : अबतक भी जारी नही हुआ टेंडर, उच्च न्यायालय ने नोटिस ऑफ मोशन जारी किया