Bhiwani News : जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तमन्ना ने हासिल किया स्वर्ण पदक, भव्य स्वागत

0
210
Tamanna won gold medal in district level karate competition, grand welcome
स्वर्ण विजेता तमन्ना को मिठाई खिलाकर बधाई देते परिजन व नगरवासी।

(Bhiwani News) लोहारू। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यदि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर व उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए तो वे खुद को साबित कर सकती है। यह साबित कर दिखा है लोहारू के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने। भिवानी में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के अंडर 16 आयु वर्ग में तमन्ना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के करीब 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद लोहारू पहुंचने पर नगरवासियों व परिजनों ने तमन्ना का भव्य स्वागत किया तथा फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान गणमान्य लोगों ने कहा कि तमन्ना ने अपने प्रदर्शन से लोहारू का नाम रोशन किया है तथा इस होनहार बेटी ने लोहारू वासियों को गौरवान्वित किया है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी तमन्ना विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 22 से अधिक पदक हासिल कर चुकी है जिसमें 15 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक शामिल है। तमन्ना ने अपनी उपलब्धि पर माता शकुंतला, पिता सुरेंद्र, ताऊ सुरेश, ताई पिंकी सहित परिजनों व अपने कोच हरीश सैनी को दिया है। तमन्ना को बधाई देने वालों में हरीश सैनी, प्रमोद सैनी, राकेश, नवीन, अमन, रीतिक, सीमा, प्रीतिका, गोविंद, विजेता सहित अनेक शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा