Bhiwani News : संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
87
संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 7 दिवसीय सामाजिक सद्भाव एवं समरसता संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को हनुमान जोहड़ी मंदिर में शिक्षा, खेल, योगा सहित विभिन्न क्षेत्रों के 11 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा अध्यक्षता समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने की।

हनुमान जोहड़ी मंदिर में 7 दिवसीय सामाजिक सद्भाव एवं समरसता संदेश कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने किया। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करना एक सराहनीय कदम है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को संतों के जीवन आदर्श से रूबरू करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत देश ऋषि-मुनियों का देश है।

ऋषि-मुनियों ने कराया परोपकार, आपसी प्रेम व सौहार्द भावना से अवगत : विधायक घनश्याम सर्राफ

जिन्होंने विश्व भर में भारत को एक अलग पहचान दिलाने काम किया है। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों के त्याग, तपस्या एवं संघर्ष की बदौलत देशवासी परोपकार एवं आपसी प्रेम व सौहादर्य की भावना से अवगत हो पाए। महंत चरणदास महाराज ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न संतों को याद किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढिय़ां उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य कर सकें। कार्यक्रम में विद्यार्थी मनीष, अंजली, नैतिक, वैष्णवी, वंश, लक्की, आशु, नेहा, निखिल, आयुष, हर्ष को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन