Bhiwani News : राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

0
145
Talent search program organized in Rajiv Gandhi Women's College

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य त्रिलोकचंद की अध्यक्षता में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में समन्वयक प्रो. सविता व संयोजक डा. नवनीत व सह-संयोजक डा. दीपक के कुशल नेतृत्व में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का प्रथम दिन साहित्य, चित्रकला व कलात्मकता को समर्पित रहा। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। हिंदी, पंजाबी, उर्दू, हरियाणवी व अग्रेज़ी काव्य पाठ व भाषण में मूलत: देशप्रेम, आध्यात्मिकता, सामाजिक समस्याओं पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां हुई।

संस्कृत श्लोकोच्चारण व भाषण में नीति का बोलबाला रहा। मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, कोलाज में भी छात्राओं की नवीनतम  विचार प्रधान प्रतिभा उभर कर आई। इस मौके पर प्राचार्य ने अतिथियों, छात्राओं और आयोजक समिति को बधाई देते हुए कहा कि मानव जीवन बहुआयामी है। प्रतिभा खोज ऐसी ही छिपी योग्यता को बाहर निकालने का माध्यम है। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. रेखा शर्मा ने छात्राओं के अनुशासन व प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बताया कि प्रत्येक अवसर जीवन को पहचान देने में सक्षम होता है। ये पहचान ही ऊंचाइयों पर स्थापित होने की सीढिय़ा होती है।

कार्यक्रम में अंग्रेजी स्पीच में भारती, तमन्ना, व लगन, हिंदी भाषण में प्रियंका, साक्षी व कोमल, संस्कृत श्लोकोच्चारण में प्रियंका, रितिका, मोनिका व खुशबू, पेंटिंग में साक्षी, नगीना व पायल, क्ले मॉडलिंग में संजू, विनीता व ज्योति, मेहंदी में लवीना, सोनिया व आस्था, प्रीति व खुशी, पोस्टर मेकिंग में रिया, साक्षी व नगीना, फोटोग्राफी में मधु प्रिया व रिया, हिंदी काव्य पाठ में पूजा, प्रियंका व संजना क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या