Bhiwani News : स्वर्णकार सेवा परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 25 को

0
202
Talent Honor Ceremony by Goldsmith Service Council on 25th
प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक में विचार-विमर्श करते स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय पतराम गेट स्थित अजमीढ़ भवन में स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के प्रधान हरिचरण वर्मा ने की। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सम्मान देकर उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह किए जाने का फैसला लिया गया।

10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत व स्नातक व स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत से अधिक लेने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित : सोनी

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के महासचिव अधिवक्ता कुलदीप सोनी ने बताया कि स्वर्णकार सेवा परिषद हर वर्ष 10वी, 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक तथा स्नातक व स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जिला के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह सम्मान समारोह 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। अधिवक्ता कुलदीप सोनी ने बताया कि सम्मान समारोह में जिला भर के मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। महासचिव अधिवक्ता कुलदीप सोनी ने बताया कि समारोह के लिए समाज के होनहार बच्चों का बायोडाटा संस्था के सदस्य अशोक कुमार वर्मा के मोबाईल नंबर-8901508397, महासचिव कुलदीप सोनी को 9812023540 पर संपर्क कर बता सकते है।

इस अवसर पर प्रधान हरिचरण वर्मा, उपप्रधान अशोक वर्मा, उपप्रधान शालू सोनी, सचिव मनीष वर्मा, कानूनी सलाहकार शीलवंत सोनी, ऑडिटर देवदत्त, प्रचार सचिव कृष्ण, कैशियर योगेंद्र सोनी, सदस्य राजकुमार, अजय सोनी लेक्चरर, अधिवक्ता प्रवीण सोनी, सचिन सोनी, एमएस शीलवंत, दीपक कड़वल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग