(Bhiwan News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था की तरफ से शुक्रवार को एक दिवसीय टीबी गाईडलाईन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर, ब्लॉक स्तरीय चाइल्ड हेल्थ स्टेक होल्डर जीरो से 14 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य, उप सिविल सर्जन डॉ. सुमन विश्वकर्मा पहुंचे।
इस मौके पर डब्ल्यूएचपी की स्टेट टेक्निकल मैनेजर डॉ. एकता ने बच्चों में टीबी के सामान्य लक्षणों में लगातार खांसी, वजन कम होना, बुखार आना, रात में पसीना आना और भूख न लगना शामिल है। उन्होंने बताया कि अगर बच्चे में टीबी के लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी चाहिए।
टीबी के मुफ्त इलाज और पोषण सहायता की भी जानकारी दी गई
सरकार द्वारा टीबी के मुफ्त इलाज और पोषण सहायता की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुमन ने जिला में चल रही सभी टीबी संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश को टीबी मुक्त बनाना है, जिसके तहत टीबी उन्मूलन के प्रयास किए जा रहे है तथा निक्षय पोषण योजना जैसे कार्यक्रमों के तहत रोगियों को पोषण सहायता दी जाती है। वही सरकारी व निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज भी पूरी तरह से नि:शुल्क है।
कार्यक्रम के दौरान आरबीएस, आरकेएस, डब्ल्यूसीडी, आशा कोऑर्डिनेटर को रैफरल कोड के क्यूआर कोड के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया कि यदि किसी 0 से 14 साल के बच्चे को टीबी के लक्षण है तो वे इस बार कोड को स्कैन कर बच्चें को अपने नजदीकी अस्पताल में रेफर करने की जानकारी मिलेगी। जागरूकता कार्यक्रम में डब्ल्यूएचपी से अखिलेश व अमिताभ, कृष्ण, डब्ल्यूएचओ से डा. अमन सचदेवा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पंजाब सरकार की पुलिसिया दम के विरोध में भिवानी में सडक़ों पर उतरा संयुक्त किसान मोर्चा