Bhiwani News : गंदे पानी की निकासी व सीवरेज व्यवस्था कायम करने की मांग को लेकर सांकेतिक रोष प्रदर्शन

0
133
Symbolic protest demanding drainage of dirty water and establishment of sewerage system
गंदे पानी की निकासी व सीवरेज व्यवस्था कायम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते स्थानीय निवासी।
  • पांच वर्ष से एकत्रित हो रहा है गंदा पानी, प्रशासन नहीं कर रहा समाधान

(Bhiwani News ) लोहारू। नगर के वार्ड न. 12 स्थित सुभाष ढाणी में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी पिछले पांच वर्ष से एकत्रित हो गया है जिस कारण स्थानीय निवासियों सहित अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी समस्या के समाधान व गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज व्यवस्था कायम करने की मांग अनेक बार प्रशासन, नगर पालिका व जनस्वास्थ्य विभाग के समक्ष कर चुके है परंतु कोई हल नहीं निकाला गया।

जिस कारण स्थानीय निवासियों को गंदगी मुक्त माहौल में जीवन बसर करने को मजबूर होना पड़ रहा है वहीं यहां खड़े गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनपने के कारण बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने गंदे पानी की निकासी व्यवस्था के लिए सीवरेज व्यवस्था कायम करने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया तथा समस्या समाधान न होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन कर रहे किशोरीलाल, मनसुख, सुनील कुमार, इंद्र सिंह, मनोहरलाल, मोहित आदि ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से वे गंदगी के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे है। वार्ड न. 12 व सुभाष ढाणी के सभी घरों का गंदा पानी यहां एकत्रित हो रहा है जिसमें बदबू भी उत्पन्न हो गई है तथा मक्खी मच्छर आदि से जीना मुहाल हो गया है।

आलम यह है कि गंदे पानी ने यहां तालाब का रूप ले लिया है। प्रशासन को अनेक बार अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस कारण वे मजबूर होकर प्रदर्शन कर रहे है। इस समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब यहां सीवरेज व्यवस्था कायम कर सीवरेज लाइन बिछाई जाए। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है ताकि स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नारनौल के नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे पूर्व मंत्री के आवास