• विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन से उन्हे भविष्य में ओर भी बेहतर करने की मिलती है प्रेरणा : महंत चरणदास

(Bhiwani News) भिवानी। समाज में एक-दूसरे की मदद करने से बढक़र दूसरा कोई पुण्य नहीं होता। विशेषकर विद्यार्थियों की शिक्षा के बीच आ रही अड़चनों को दूर कर उनकी सेवा करना देश सेवा के बराबर है, क्योंकि विद्यार्थी वर्ग ही देश का भविष्य है। इसी सोच के साथ मंगलवार को युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सुनीता सैनी ने की तथा सान्निध्य हनुमान ढ़ाणी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में डीके इलेक्ट्रिक्स से संजय गोयल व नीलम गोयल का रहा। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हमे ऐसे अवसर ढूंढने चाहिए, जिससे हमारा जीवन दूसरों के काम जाए तथा जब भी मौका मिले एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।

स्कूली शिक्षा के माध्यम से नींव को मजबूत कर विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से तराशा जा सकता

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य की नींव है तथा स्कूली शिक्षा के माध्यम से नींव को मजबूत कर विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से तराशा जा सकता है। इसीलिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना बहुत जरूरी है, क्योकि विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने से उन्हे भविष्य में और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती इस अवसर पर सरोज बाला शास्त्री, सतीश शास्त्री, अनुराग, अभिषेक, रमेश बंसल, राजेश, मुकेश, चंद्रपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर के समापन पर स्वयंसेवक-सेविकाओं को किया पुरस्कृत