• समाज की एकता और संगठन की मजबूती के लिए दिन-रात करेंगे मेहनत : सुरेश प्रजापति

(Bhiwani News) भिवानी। यहां एक निजी रेस्तरां में अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ की बैठक का आयोजन कियागया। बैठक में मुख्य रूप से माटीकला एवं खादी ग्रामोद्योग समिति के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन एवं अखिल भातरीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डा. केके वर्मा व अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक शांता कुमार ने शिरकत की तथा संचालन राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रवक्ता गणेशी लाल वर्मा ने किया।

इस मौके पर ठेकेदार जयभगवान, पार्षद विनोद बेडवाल, ओमप्रकाश निंबीवाल, बीर सिंह, होशियार सिंह ने गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया। बैठक के दौरान पिछड़ा वर्ग के हित एवं उत्थान की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले सुरेश प्रजापति को अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। यह जानकारी राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रवक्ता गणेशीलाल वर्मा ने देते हुए बताया कि सुरेश प्रजापति की नियुक्ति के बाद उन्हें माटीकला एवं खादी ग्रामोद्योग समिति के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन एवं अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डा. केके वर्मा व अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक शांता कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

महासंघ के सभी सदस्य समाज के उत्थान और पिछड़े वर्गों के लिए मिलकर कार्य करेंगे

सुरेश कुमार प्रजापति को जिम्मेदारी सौंपते हुए महासंघ के पदाधिकारियों ने उन्हे स्मृति चिह्न भेंट किया तथा प्रजापति समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डा. केके वर्मा व शांता कुमार ने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि प्रजापति संगठन को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा महासंघ के सभी सदस्य समाज के उत्थान और पिछड़े वर्गों के लिए मिलकर कार्य करेंगे। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वे समाज की एकता और संगठन की मजबूती के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज को एकजुट करना और उसके विकास के लिए काम करना है।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीवरेज की समस्या से लोग परेशान, नारेबाजी कर जताया रोष