![Surajgarh Road railway gate remained closed for five hours without any prior notice, causing problems to drivers Bhiwani News : बिना किसी पूर्व सूचना के पांच घंटे तक बंद रहा सूरजगढ़ रोड रेलवे फाटक, वाहन चालकों को हुई परेशानी](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2024/12/rail-fatak-696x276.webp)
(Bhiwani News) लोहारू। नगर में सूरजगढ़ रोड रेलवे फाटक रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के करीब पांच घंटे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते बंद रहा जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ नगरवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे फाटक बंद रहने के कारण लोहारू से होकर सूरजगढ़ चिड़ावा होते हुए सीकर व जयपुर जाने वाले वाहन चालक सुबह से दोपहर बाद तक वैकल्पिक रास्ता ढूंढते नजर आए वहीं भारी वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
जाम की स्थिति अनेक बार बनी व दुकानदारों तथा राहगीरों को भी परेशानी हुई
ऐसे में दिनभर नगर में भी जाम की स्थिति रही। छोटे वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों की तलाश में नगर के बाजार में भटकते नजर आए जिस कारण बाजार में भी जाम की स्थिति अनेक बार बनी व दुकानदारों तथा राहगीरों को भी परेशानी हुई। वहीं दूसरी ओर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजिनियर मनोज मिश्रा ने बताया कि रेलवे द्वारा सूरजगढ़ रेलवे फाटक पर रेल लाइन का चैकरेल बदला गया है जो ट्रेनों के निरंतर आवागमन के कारण टूट जाता है।
चैकरेल पर ही ट्रेन का पहिया घूमता है। चैकरेल बदलने के कारण फाटक के बीच से रोड़ को तोड़ना पड़ता है तथा उनकी जगह आवश्यकतानुसार रिपेयर कर या नए चैकरेल लगाए जाते है। रेलवे द्वारा इस मेंटेनेंस कार्य के लिए सूरजगढ़ रोड़ रेल फाटक बंद रखने के लिए सुबह 10 बजे से सांय दो बजे तक चार घंटे की स्वीकृति हासिल की गई थी तथा लोहारू प्रशासन को इस बारे में सूचना भी दे दी गई थी।
नगर वासियों व वाहन चालकों का कहना है कि रेलवे फाटक पर कार्य व इसके बंद होने के समय के बारे में सूचना नहीं मिल पाने के कारण परेशानी हुई है। रेलवे को मीडिया या अन्य माध्यम से इसकी सूचना पहले से दी जानी चाहिए थी। यदि पहले सूचना होती तो उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ती।