Bhiwani News : एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने लिया कड़ा संज्ञान : उपायुक्त

0
148
Supreme Court took strict cognizance of Air Quality Index: Deputy Commissioner Mahavir Kaushik
पराली न जलाने को लेकर कृषि विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक।
  •  प्रदूषण पर काबू पाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, डीसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की जागरूकता रैली

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए क्यू आई) को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। उपायुक्त ने आज जिला में पराली न जलाने को लेकर कृषि विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को लघु सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

भिवानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढक़र लगभग 250 हो गया

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि आसपास के जिला में पराली जलाने की घटना का प्रभाव भिवानी पर भी पड़ा है। परिणाम स्वरूप भिवानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढक़र लगभग 250 हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर काबू पाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस कार्य में किसानों की प्रमुख भूमिका रहेगी। उन्होंने किसानों से पराली प्रबंधन के तमाम उपाय करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रणाली प्रबंधन को लेकर योजना क्रियान्वित की है, जिसका लाभ जिला के किसानों को उठाना चाहिए।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अगर कोई किसान सर्वोच्च न्यायालय, सरकार व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के बाद भी पराली जलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान किया गया है। इसलिए किसानों को चाहिए कि ऐसी कोई नौबत ना आए, जिससे कि प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़े। उन्होंने बताया कि पराली में जलाने को लेकर आयोजित की जा रही जागरूकता रैली आज जिला के 13 अलग-अलग गांव में जाएगी और किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल यह रैली पराली न जलाने का संदेश जिला के 11 अन्य गांव में देगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता रैली में कृषि विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल है।

धान के फसल अवशेष न जलाने बारे विभिन्न गांवों में निकाली जागरूकता रैली और किसानों को किया जागरूक

पराली प्रबंधन जागरूकता मिशन के तहत उपायुक्त महावीर कौशिक के निर्देशानुसार धान उगाने वाले गांवों में पराली न जलाने के लिए जागरूकता वाहन रवाना किए थे। इसी के चलते विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। ये फ्लैग मार्च यानि जागरूकता रैली गांव तिगड़ाना से शुरू होकर घुसकानी, मिताथल,गुजरानी, सैय, चांग, बडेसरा, धनाना, जताई, सुखपुरा, मुंढाल कलां, मुंढाल खुर्द, तालू व पे्रम नगर आदि में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान किसानों को धान फसल के अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया गया। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद कुमार फोगाट, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमबीर कादयान, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी संसार मलिक, सहायक अभियंता नसीब सिंह धनखड़ के अलावा अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अजय चोपड़ा ने संभाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त सचिव का कार्यभार