• चेयरमैन सुन्दर अत्री को सौंपा जीत का प्रमाण पत्र

(Bhiwani News) भिवानी। अधिकारी कम एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार सुन्दर शर्मा ने बवानी खेङा नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 1385 मतों से हराया है। महेश कुमार ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार नगर पालिका बवानी खेड़ा के अध्यक्ष पद के नतीजे घोषित किये गए हैं। इनमें बीजेपी के सुन्दर शर्मा को 5202 वोट मिले हैं।

जबकि निर्दलीय उम्मीदवार पंकज 3817 वोट मिलें हैं। वहीं निर्दलीय तरुण राठौड़ 3428 वोट, दिलबाग को 426 वोट, मोहित यादव को 182 वोट, अजीत कुमार को 136 वोट, सतपाल को 126 वोट मिले हैं। जबकि नोटा को 83 वोट मतदाताओं ने दिए हैं। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार रमेश को 74, महेश कुमार को 68, संजय कुमार को 37, सतपाल मुंजाल को 16 वोट मिले हैं।

नगर पालिका बवानी खेड़ा सभी 16 वार्डों के पार्षदों के नतीजे घोषित कर दिए गए

रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम महेश कुमार ने आगे बताया कि नगर पालिका बवानी खेड़ा सभी 16 वार्डों के पार्षदों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इनमें वार्ड नम्बर एक से श्रीमती किरण, वार्ड नम्बर 02 से दीपक सैनी, वार्ड नम्बर 03 से अशोक कुमार, वार्ड नम्बर 04 से श्रीमती रेणु, वार्ड नम्बर 05 से रिंकू, वार्ड नम्बर 06 से श्रीमती कविता, वार्ड नम्बर 07 से श्रीमती राजबाला,

वार्ड नम्बर 08 से श्रीमती बिमला, वार्ड नम्बर 09 से श्रीमती सुमित्रा देवी, वार्ड नम्बर 10 से श्रीमती मनीषा,वार्ड नम्बर 11 से बलराम, वार्ड नम्बर 12 से श्रीमती पुष्पा, वार्ड नम्बर 13 से सुभाषचन्द, वार्ड नम्बर 14 से श्रीमती रेनू देवी, वार्ड नम्बर 15 से श्रीमती कमलेश और वार्ड नम्बर 16 से श्रीमती बसन्ती देवी को पार्षद पद के लिए चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर : सीईओ अजय चोपड़ा