Bhiwani News : श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य हनुमान जोहड़ी मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन

0
69
Bhiwani News : श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य हनुमान जोहड़ी मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन
सुंदर कांड पाठ के दौरान पाठ का वाचन करते श्रीमहावीर मंडल पिलानी के कलाकार।
  • सुंदर कांड पाठ के दौरान अनेक कलाकारों ने मनमोक नृत्य एवं झांकियों की दी प्रस्तुतियां

(Bhiwani News) भिवानी। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमहावीर मंडल पिलानी द्वारा हनुमान जोहड़ी मंदिर परिवार के सहयोग से स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य यजमान के तौर पर मनोज गोयल, राजीव गोयल, सीए संदीप सैनी एडवोकेट, राजेश सिंगला व राजेराम सिंगला पहुंचे।

बालाजी महाराज की अखण्ड ज्योत लेकर सुंदरकाण्ड पाठ का शुभारंभ किया

कार्यक्रम की शुरूआत हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में हुई। जिसमें मंडल प्रमुख नरेश मनीरामका एवं महंत चरणदास महाराज ने बालाजी महाराज की अखण्ड ज्योत लेकर सुंदरकाण्ड पाठ का शुभारंभ किया। सिरसा से आए नटराज गु्रप ने शिव-पार्वती, लड्डू गोपाल, बाहुबली, हनुमान एवं रामलाल की झांकी से सभी का मन मोह लिया।

श्रीमहावीर मंडल पिलानी द्वारा एक जनवरी 1983 से शुरू किए गए सुंदर कां पाठ का आयोजन 42 वर्षों से जारी 

श्रीमहावीर मंडल के नितेश कुमावत एवं प्रकाश पारीक ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे भजन ने समा बांध दिया। मंडल के नरेश मनरीमका, अनिल डाडा, रोहिताश व हजारों भक्तों ने एक साथ एक स्वर में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का वाचन किया। श्रीमहावीर मंडल पिलानी द्वारा एक जनवरी 1983 से शुरू किए गए सुंदर कां पाठ के आयोजन 42 वर्षों से जारी है, जिसके तहत यह 2220वां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि भगवान राम की उपाधि मर्यादा की है। श्रीराम की कृपा प्राप्ति के लिए हमें हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए। उनकी आज्ञा के बिना कोई भी श्रीराम तक पहुंच नहीं सकता। चरणदास महाराज ने कहा कि भगवन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हनुमान जोहड़ी मंदिर में भी लगातार धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होते रहे है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बिन खर्ची-बिन पर्ची के योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं सरकारी नौकरियां : विधायक