(Bhiwani News ) तोशाम। बीआर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थिलोड में दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को समम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के चेयरमैन धर्मबीर सिंह पिलानियां ने सरस्वती प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित कर की। धर्मबीर सिंह पिलानियां ने छात्र छात्राओं को समम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत लड़ने वालों के लिए लक्ष्य बड़ा नहीं होता। मेहनत के आगे सबकुछ बेकार है। छात्र जीवन मे सभी छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मेहनत करने वाले हर व्यक्ति को उसका लक्ष्य जरूर प्राप्त होता है। दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा कशिश, शीतल, पीयूष, प्रीत, ईशा को पगड़ी, फूलमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले खुशी, मुस्कान, शक्ति, सीखा, सुमित आदि को भी समम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाषचंद्र ने छात्र छात्राओं को समम्मानित कर कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने विधार्थी जीवन मे कड़ी मेहनत करें। इस मौके प्रदीप जांगड़ा, निर्मला पिलानियां, मैनपाल, एकता, उमेद सिंह, कविता, मंजू, सरिता, ज्योति, दिनेश, बनिता डीपी, सुमन, रजनी आदि मौजूद थे।