(Bhiwani News) लोहारू। वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा जेआरएफ और नेट क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हाल ही में घोषित यूजीसी जेआरएफ एवं नेट परीक्षा परिणाम में जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र मनजीत और नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले महाविद्यालय के पूर्व छात्र सोमेंद्र को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. सुखवीर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में 2022 से इतिहास विषय में एमए की कक्षाएं प्रारंभ हुई थी। महाविद्यालय से इसी वर्ष एमए का पहला बैच पास आउट हुआ है जिसका परीक्षा परिणाम बहुत सराहनीय रहा है। महाविद्यालय के प्रथम बैच के छात्र मनजीत ने अपने पहले ही प्रयास में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित जून, 2024 की परीक्षा में जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही महाविद्यालय के पूर्व छात्र सोमेंद्र ने इसी परीक्षा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की है।

महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शोध और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गठित इतिहास परिषद द्वारा इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. सुखवीर सिंह, प्रोफेसर अनिरुद्ध पूनिया, डॉ. पूनम, राजेंद्र, डॉ. संदीप भारद्वाज, प्रोफेसर अनिरुद्ध पूनिया, डॉ.उमेद सिंह जांगड़ा और जूनियर लाइब्रेरियन पिंकी सहित इतिहास परिषद के सभी पदाधिकारी, सदस्य और इतिहास विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपेक्स कॉन्वेट स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रथम रेंक