(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा भारतीय संसद की लोकसभा सत्र पर आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विद्यालय के एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस अवसर पर 10वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा भारतीय संसद के विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाते हुए संसद के लोकसभा सत्र की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हमारे राष्ट्र निर्माण में नेताओं के महत्व व योगदान के बारे में बताया व हमारे देश की व्यवस्था में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे एक सुदृढ समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर मंतिका ने स्पीकर, महक ने प्रधान सचिव, खुशी ने प्रधान मंत्री, वैशाली ने शिक्षा मंत्री, यशिका परमार ने महिला एवं बाल विकास मंत्री, हिमांशी ने पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री, निकुंज ने प्रौद्योगिकी मंत्री, शिवम ने वित्त मंत्री, रितिका ने विपक्ष के नेता, मनश्वी व आकाश्वी ने विपक्ष के सदस्यों, गरिमा, शुभ्रा व प्राची कटारिया ने खजांची, नव्या, चेतन्य, खुशी, दृप्ति, मोक्षित, अनोखी, श्रेयांशी, याशिका, कशिश व प्राची वर्मा ने संसद सदस्यों की भूमिका निभाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला कारागार में प्राधिकरण सचिव ने आयोजित की लोक अदालत